बिलाईगढ़ : N K CREATION CHATTISGARH के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल में गरीबी और अनाथ बच्चों पर बनी शॉर्ट फिल्म रिलीज हो गई है। वही इस वीडियो को लोगों का अच्छा रिस्पांस भी मिल रहा है।
छत्तीसगढ़ में कलाकारों की कमी नही है, बस जरूरत है तो एक मंच की। एन के क्रियेशन ने इस वीडियो के माध्यम से बच्चो को मंच प्रदान कर उनके कला को सामने लाने का प्रयास किया है। बता दे कि बलौदाबाजार जिले के बिलाईगढ़ विकासखंड अंतर्गत सरसींवा परिक्षेत्र के उभरते हुए नन्हे कलाकारों का छत्तीसगढ़ी शार्ट फ़िल्म अनाथ रिलीज हो गया है। जिसमे बादल यादव, रेशमी वरे, प्रतिभा खटकर, आशीष भारती राजवीर, रिया टंडन, प्रयाग कुर्रे, नेहा चौहान ने अहम भूमिका निभाई है। इस शार्ट फ़िल्म में गरीबी और अनाथ बच्चों की परेशानी को दिखाने के प्रयास किया गया है।
मूवी के लेखक नंदकुमार कुर्रे एवं निर्देशक प्रिंस बरेठ और ललित साहू है। वही विशेष सहयोगी के रूप में पूजा अजय, आरती चौहान, राजू चौहान, कलश कर्ष, धनेश्वर साहू, सुरेश कर्ष, राजेह बंजारे, अभिषेक चैहान, दूधनाथ साहू, पंकज साहू, हिमासु वैष्णव, विक्की यादव, रूपेश बघेल की भूमिका अहम रही है। इस फ़िल्म की शूटिंग सरसींवा और पेण्ड्रा में हुई है।