घटना मंचन : सारंगढ़ में डकैती की योजना बनाते फर्जी पत्रकार सहित 6 गिरफ्तार, आरोपियों की कब्जे से हथियार बरामद…पहले भी क्षेत्र में हुए कई चोरियों में थे शामिल…

Must Read
- Advertisement -
- Advertisement -

सारंगढ़ : सारंगढ़ में डकैती की योजना बनाते पुलिस से एक नाबालिक सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। वही आरोपियों से बरामद स्विफ्ट कार में मीडिया लिखा हुआ है।

- Advertisement -

बता दे कि गत दिनों सारंगढ़ क्षेत्र के श्री लक्ष्मी ज्वेलर्स में हुई चोरी की वारदात को गंभीरता पूर्वक लेते हुए एसपी अभिषेक मीणा द्वारा एडिशनल एसपी अभिषेक वर्मा, सारंगढ़ एसडीओपी प्रभात पटेल तथा थाना प्रभारी सारंगढ़ निरीक्षक अमित शुक्ला को टीम बनाकर माल मुल्जिम की शीघ्र पतासाजी करने का निर्देश दिया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी सारंगढ़ निरीक्षक अमित शुक्ला पुलिस टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। पुलिस टीमें लगातार मुखबिरों से जानकारी लेकर संदिग्धों की धरपकड़ कर रही है।

बड़ी खबर : अज्ञात आरोपियों ने दो महिलाओं की हत्या कर खेत में फेंकी लाश, जांच में जुटी नवागढ़ पुलिस…

इसी दरम्यान कल दिनांक 27/08/2021 के शाम सारंगढ़ टीआई अमित शुक्ला को सूचना मिली कि सारंगढ़ के शासकीय शराब भट्टी रोड पर तालाब किनारे एकांत में कुछ संदिग्ध व्यक्ति किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने इक्ट्ठा हुये हैं। सूचना पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर थाना प्रभारी पर्याप्त बल के साथ सुरक्षापूर्वक मुखबिर के बताये स्थान की घेराबंदी कर सभी 06 व्यक्तियों को हथियारों के साथ धर दबोचा। वही मौके से एक स्वीफ्ट कार सीजी 12 AK- 8606 जिसके पीछे मीडिया लिखा है एवं दुपहिया वाहन की जप्ती की गई।

Breaking : सीएम भूपेश बघेल मंत्री और विधायकों के साथ पहुंचे रायपुर, कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत…

बता दे कि सभी थाना क्षेत्र के आदतन बदमाश हैं, जिनका चोरी का रिकार्ड है। पूछताछ में पता चला कि सभी डकैती की तैयारी के लिए इकठ्ठा हुये थे। हिरासत में लिये गए आरोपी लोकनाथ उर्फ भोको जाटवर पिता अघोरी जाटवर उम्र 22 वर्ष निवासी मंधाईभांठा थाना सरसीवा जिला बलौदाबाजार, राहुल प्रेमी पिता दशरथ प्रेमी उम्र 19 वर्ष निवासी मंधाईभांठा थाना सरसीवा जिला बलौदाबाजार, अंकुश बरेठ पिता शंकर प्रसाद बरेठ उम्र 26 वर्ष निवासी अंडोला थाना कोसीर, सागर उर्फ टिंगालू भारती पिता गणेश भारती उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम दहिदा थाना कोसीर, प्रदीप कुमार भारद्वाज उर्फ खांडू पिता हेतराम भारद्वाज उम्र 32 वर्ष निवासी दहिदा थाना कोसीर विधि उल्लंघनकारी बालक पूछताछ में बताये पांचो मिलकर आरोपी अंकुश बरेठ के स्विफ्ट कार सीजी 12 AK- 8606 का इस्तेमाल कर कई जगह चोरी करने जाते थे और चोरी में मिली राशि को आपस में बांट लेते थे। कुछ दिनों पहले भी सभी मिलकर सुशील किराना स्टोर सरसीवा में 70-80 हजार रूपये की चोरी की थी, साथ ही डभरा एवं शक्ति क्षेत्र में चार मोटरसाइकिल और सिंघोड़ा (महासमुंद) के जनरल स्टोर में चोरी किए थे। जिसमें मिले रुपए और सामान को आपस में बांटे थे और रूपये को खर्च कर लेना बताएं। आदतन चोर ज्यादा रुपए कमाने के लालच में सारंगढ़ क्षेत्र में बड़े ज्वेलरी दुकान या बैंक में डकैती की प्लानिंग के साथ इकट्ठा हुए थे। आरोपियों के कब्जे से एक स्विफ्ट कार, 4 मोटरसाइकिल (पल्सर, पैशन प्लस, एचएफ डीलक्स, एक सीडी डीलक्स) पूर्व में चोरी कर रखे हुए एवं घटना में उपयोग किये है तथा उनके पास रखे लोहे का तलवार, कत्ता, बिंधना, राड, नकली खिलौना पिस्तौल को जप्त किया गया है। वही आरोपियों के विरूद्ध थाना सारंगढ़ में अप.क्र. 511/2021 धारा 399, 402 IPC , 25 आर्म्स एक्ट कायम कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

रायपुर : कुछ ही देर में विधायकों के साथ रायपुर पहुंचेंगे सीएम भूपेश बघेल, एयरपोर्ट में बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था…

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सारंगढ़ अमित शुक्ला, प्रधान आरक्षक टीकाराम खटकर, भुवनेश्वर पंडा, धनेश्वर उरांव, अर्जुन पटेल, आरक्षक वीरेंद्र ठाकुर, कृष्णा महंत, विमल जांगड़े, कन्हैया खुंटे, संतोष मिरी, जयराम साहू, पुष्पेन्द्र जाटवर, प्रशांत पंडा, प्रदीप तिवारी, कृष्णा डनसेना का सराहनीय योगदान रहा है।

- Advertisement -
Latest News

बिलाईगढ़ : शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुरगांव के छात्र छात्राओं ने एचडीएफसी बैंक बिलाईगढ़ का किया औधोगिक भ्रमण…

बिलाईगढ़ : शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुरगांव के छात्र छात्राओं ने एचडीएफसी बैंक बिलाईगढ़ का किया औधोगिक भ्रमण... बिलाईगढ़ :...

More Articles Like This

error: Content is protected !!