जशपुर : जिले के तपकरा वन परिक्षेत्र के ग्राम आमडीह में एक दंतैल हाथी की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक, घटना आमडीह के पीडीएस गोदाम के नर्स क्वाटर के पास की है. ग्रामीणों द्वारा कयास लगाया जा रहा है कि पीडीएस गोदाम के चावल को खाकर वापस लौटते समय नर्स क्वाटर में लगे बिजली कनेक्शन की चपेट में आने से हाथी की मौत हुई है.
छत्तीसगढ़ : दर्दनाक सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत, अनियंत्रित होकर पलटी तेज रफ्तार ट्रेक्टर…
ग्रामीणों के मुताबिक, दंतैल हाथी के सूड़ में तार लिपटा हुआ है. लिपटे हुए तार को देखने से लगता है कि हाथी अपने सूड़ से तार को खींचने का प्रयास किया है, जिससे यह घटना हुई है.
छत्तीसगढ़ : दर्दनाक सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत, अनियंत्रित होकर पलटी तेज रफ्तार ट्रेक्टर…
इस संबंध में डीएफओ श्रीकृष्ण जाधव ने बताया कि विभाग की ओर से पहले भी लिखित में जानकारी दी गई थी कि बिजली तार जहां भी कम ऊंचाई में है या झूल रहे है ऐसे जगह की तार की ऊंचाई को बढ़ाया जाए, लेकिन आज जो घटना हुई है वह खम्भे से लीगल रूप से खींची हुई है, फिर भी जांच की जा रही है. वे खुद और उनकी टीम मौके के लिए रवाना कर दिया है. मृत दंतैल की पोस्टमार्टम के बाद ही आगे कुछ बता पाएंगे.