बेमेतरा जिले के साजा इलाके में एक नाक हादसा हो गया है. साजा इलाके में तीन बच्चों पर एक कच्ची दीवार गिर गई है. जिसके बाद मौके पर दो बच्चों की मौत हो गई और एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया है. बता दें कि यह पूरा मामला साजा इलाके के ग्राम चोरभट्टी का है. यहां घर के पास खेल रहे तीन मासूम बच्चों के पर एक कच्ची दीवार गिर गई है.
वहीं कच्ची दीवार के गिरने से मौके पर ही दो मासूमों की मौत हो गई है और एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया है. इस बात की जानकारी जैसे ही घर वालों और ग्रामीणों को लगी, तो गांव में अफरा-तफरी मच गई. सुचना मिलने के बाद तत्काल उन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. अस्पताल पहुंचने के बाद तीन में से दो बच्चों को मृत घोषित कर दिया गया और एक के गंभीर रूप से घायल होने पर रायपुर रिफर कर दिया गया है. जहां उसका इलाज जारी है.