गिरीश सोनवानी
गरियाबंद : जिले के मैनपुर विकासखंड अंतर्गत मीडिल स्कूल ढोर्रा में प्रधान पाठक शशिशेखर पांडे व शिक्षक ख़िरसिंह नेताम नशे के हालत में मिले। बता दे कि ये शिक्षक पिछले कुछ दिनों से अध्यापन कार्य कराने के बजाए स्कूल में ही मुर्गा व दारू की पार्टी कर रहे थे। साथ ही छोटी छोटी बातों पे नशे में धुत शिक्षक बच्चो की पिटाई करते है। जिसकी जानकारी बच्चो ने अपने पालकों को दी, जिस पर ग्रामीणों ने शिक्षकों को रंगे हाथों पकड़ने की योजना बनाई और सरपंच ने संकुल समन्वयक को भी स्कूल बुलवा लिया। वही सभी एक जुट होकर सच्चाई जानने स्कूल पहूचे तो माजरा देख सभी हैरान रह गए। स्कूल में दोनों शिक्षक नशे में धुत्त मिले। शिक्षक ख़िरसिंह नेताम तो खड़ा भी नही हो पा रहा था। जबकि प्रधान पाठक नशे में धुत्त होकर एक स्कूली छात्र की कान खिंचाई कर रहा था। आक्रोशित पालक अब शिक्षको पर कार्यवाही की मांग कर रहे है। वही संकुल समन्वयक जगजीवन ठाकुर ने नशेड़ी शिक्षक व प्रधान पाठक की करतूत की रिपोर्टिंग बीईओ से करने की बात कही।