गिरीश सोनवानी
देवभोग : जिला पंचायत अध्यक्ष गरियाबंद स्मृति ठाकुर ने आज फीता काटकर आत्मानंद इंग्लिश स्कूल का शुभारंभ किया। वही कार्यक्रम में स्थानीय स्तर के जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। स्वामी आत्मानंद इंग्लिश स्कूल के प्राचार्य प्रदीप शर्मा, सीईओ एम. एल. मंडावी उद्घाटन को लेकर तैयारी में जुटे थे तो वहीं अनुविभागीय अधिकारी टीकाराम देवांगन समय-समय पर जायजा ले रहे थे।
स्वामी आत्मानंद इंग्लिश स्कूल के प्रवेशोत्सव में जिला पंचायत अध्यक्ष ने 210 बच्चों का प्रवेश कराया। वही अब्दुल कलाम इंग्लिश स्कूल के 158 पुराने छात्राओं को मिलाकर 368 छात्राओ से स्कूल शुरू करवाया गया। क्षेत्र में निःशुल्क इंग्लिश मीडियम स्कूल के शुभारंभ किये जाने को लेकर क्षेत्र के ग्रामीण काफी खुश है।
कार्यक्रम में एसडीएम टीकाराम देवांगन, सीईओ एम एल मंडावी, तहसीलदार अभिषेक अग्रवाल, कन्या शाला के प्राचार्य दयाराम सिन्हा, सुखचंद बेसरा, अरुण सोनवानी सरपँच श्रीमती रेवती प्रधान, अरुण मिश्रा, धनसिग मरकाम, उमेश डोगरे, नवीन सेन सहित शिक्षक शिक्षिकाएँ उपस्थित रहे।