आकेश्वर यादव
बलरामपुर : भू-अभिलेख कार्यालय बलरामपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में 01 जून 2021 से अब तक 350.0 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। 20 जुलाई 2021 को राजपुर में 9.4, कुसमी में 23.0 मि.मी., वाड्रफनगर में 5.0 मि.मी., बलरामपुर में 1.2 मि.मी. तथा शंकरगढ़ में 2.0 वर्षा दर्ज हुई है। इस प्रकार बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में प्रतिवेदित तिथि को कुल 6.8 मि.मी. वर्षा हुई है।
बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में 01 जून से अब तक बलरामपुर तहसील में 232.8 मि.मी, कुसमी में 551.0 मि.मी., शंकरगढ़ में 305.5 मि.मी., रामानुजगंज में 376.6 मि.मी., राजपुर में 270.1 मि.मी. तथा वाड्रफनगर में 363.8 मि.मी.वर्षा दर्ज हुई है।