दशरथ साहू
बिलाईगढ़ : बलौदाबाजार के बिलाईगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत खुरदरहा गांव में महेश राम पोर्ते खेत गया था, वही खेत से वापस आते समय महेश के ऊपर भालू ने पीछे से हमला कर दिया। जिससे महेश राम के जांघ पर गंभीर घाव हो गया एवं अत्यधिक रक्त बह जाने से महेश की मृत्यु हो गई।
वही घटना की जानकारी होते ही वन अधिकारी मौके पर पहुंचे एवं मृतक के परिवार को को तात्कालिक सहायता 25000 रुपये दी गई। फिलहाल बिलाईगढ़ पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जिसके बाद शव को परिजनों को सौप दिया गया।