बिलाईगढ़ : रक्षाबंधन का पर्व कल रविवार को धूम धाम से मनाया जाएगा। रक्षाबंधन के एक दिन पूर्व ही बाजार में काफी चहल पहल रहा। भाई-बहन के प्रेम के प्रतीक के रुप में मानएं जाने वाले इस त्योहार के लिए बहनों ने भाईयों के लिए राखी की तैयारियां करना शुरू कर दी है। बिलाईगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत पवनी में दर्जनों जगह पर व्यापारियों के द्वारा तरह-तरह की रंग-बिरंगी राखियां सजाई गई है। रक्षाबंधन के त्योहार के ध्यान में रखते हुए दुकानदारों ने विभिन्न डिजाइनों व मांगो के अनुरूप राखियां बाजार में सजा रखे है।
बाजार में ग्राहकों को लुभाने के लिए व्यापारियों के द्वारा सजावटी डिब्बे बंद राखियां व रेसमी व म्युजिकल राखियों के दुकानों को सजा रखे है। व्यापारी सतीश साहू ने बताया कि युवतियों, महिलाओं के द्वारा डिब्बे बंद राखियों को ज्यादा पसंद की जा रही है। वहीं छोटे बच्चों कार्टून व म्युजिकल राखी पंसद कर रहे है।