रायपुर : छत्तीसगढ़ के बस संचालकों ने कल से हड़ताल का ऐलान किया है। छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ के इस ऐलान के बाद प्रदेश के करीब 12 हजार बसों के पहिये कल से थम जायेंगे। आपको बता दें कि बस संचालक लंबे समय से यात्री किराया बढ़ोत्तरी सहित अन्य मांगों को लेकर आंदोलन की चेतावनी देते आये हैं, लेकिन मांगों पर निर्णय नहीं आते देख अब कल से बसों के हड़ताल का ऐलान संचालकों ने कर दिया है।
इससे पहले आज बस संचालकों ने बूढ़ापारा धरनास्थल पर धरना दिया। बस संचालकों के मुताबिक कोरोना की वजह से बसों को चलाना दूभर हो गया है। यात्री कम मिल रहे हैं और सरकार के कोरोना गाइडलाइन की वजह से संचालन में दिक्कतें आ रही है। संचालकों ने बसों के किराया में 40 प्रतिशत बढ़ोत्तरी की मांग की है।