बिलाईगढ़ : महिला एवम बाल विकास विभाग द्वारा पुरगांव के आंगनबाड़ी केंद्र में वजन त्यौहार का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ सरपंच शुकवारा सीताराम डड़सेना किया।कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम मां सरस्वती की छयाचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान सरपंच शुकवारा सीताराम डड़सेना ने 5 वर्ष तक के सभी बच्चों का अनिवार्य रूप से वजन कराकर उनके सुपोषण स्तर पर मुल्यांकन कराने और किशोरी बालिकाओ का होमोग्लोबिन जांच की अपील की। वजन त्यौहार में पूर्व वर्षो की भांति इस वर्ष भी आंगनबाड़ी केंद्रों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा बच्चों का वजन लिया जाएगा। कुपोषण का निर्धारण उसके तीन मापदंडों अलप वजन, बौनापन और दुर्बलता के आधार पर किया जाता है। पुरगांव क्लस्टर आंगनबाड़ी के सुपर वाइजर द्रौपती यादव ने बताया कि 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों में पोषण स्तर के आंकलन के लिये 7 से 16 जुलाई तक सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में वजन त्यौहार मनाया जाएगा। वजन कार्यक्रम में विशेष रूप से सरपंच शुकवारा सीताराम डड़सेना, आंगनबाड़ी सुपर वाइजर द्रौपती यादव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता क्लीन्द्री डड़सेना, चंद्रिका डड़सेना, सुशील डड़सेना, मोंगरा बाई डड़सेना, सहायिका जयशीला साहू, पुष्पा डड़सेना व अन्य सहायिका एवम महिलाएं व ग्रामीण उपस्थित रहे।