जांजगीर : जिला विकास एवं समन्वय निगरानी समिति दिशा की आवश्यक बैठक जिला पंचायत जांजगीर के सभा गृह में सांसद गुहाराम अजगल्ले की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। बता दे कि दिशा समिति की बैठक लगातार 8 घंटे तक चली, जो जिला जांजगीर के लिये रिकॉर्ड है। इस दौरान सांसद अजगल्ले ने कहा कि जांजगीर जिले के विकास के लिये हम सब संकल्पित हैं, निर्माण कार्य, विकास कार्य मे किसी प्रकार की लापरवाही न हो, विशेष प्रशासनिक कसावट की जरूरत है।
इस दौरानदिशा समिति के सचिव जिला कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत गजेंद्र ठाकुर एवं विभिन्न विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।