कटगी के 6 लोगों ने की श्री केदारनाथ धाम की दर्शन…16 जून को हुई घर वापसी…

Must Read
- Advertisement -
- Advertisement -

कटगी : आदर्श ग्राम पंचायत कटगी के 6 लोगों ने श्री केदारनाथ भगवान की दर्शन की। कटगी के 6 लोगों ने 5 जून को श्री केदारनाथ धाम के दर्शन करने के लिए निकले थे, जिसके बाद 16 जून को उन लोगों की सकुशल घर वापसी हुई है।

- Advertisement -

बता दे कि इन दिनों श्री केदारनाथ मंदिर की दर्शन के लिए देशभर के लोग पहुंच रहे हैं, वही रोजाना हजारों की संख्या में लम्बी लाईन देखी जा रही है, इसमें जो दर्शन पा रहे वह अपने आप को भाग्यशाली मान रहे हैं। क्योंकि केदारनाथ की रास्ता काफी जटिल है और ऊंची-ऊंची पहाड़ ,चट्टान, नदी, नाले , खाई से होकर श्री केदारनाथ की दर्शन करने पहुंचे रहे हैं ।

ग्राम कटगी के नंदलाल देवांगन, दिनेश देवांगन, राहुल देवांगन, तुषार द्विवेदी, आशीष देवांगन, भरत देवांगन ने श्री केदारनाथ की दर्शन की, साथ ही हरिद्वार में भी गंगा स्नान की जिसके बाद वृंदावन, मथुरा समेत आगरा जैसी विशेष जगह घुमने का अवसर प्राप्त हुआ।

- Advertisement -
Latest News

सरसींवा में बढ़ते अपराध और हुल्लड़बाजी पर अंकुश लगाने थाना प्रभारी चंद्रवंशी ने खोला मोर्चा…जुआ, सट्टा, अवैध शराब विक्रेताओं को सताने लगा पुलिस का...

सरसींवा में बढ़ते अपराध और हुल्लड़बाजी पर अंकुश लगाने थाना प्रभारी चंद्रवंशी ने खोला मोर्चा...जुआ, सट्टा, अवैध शराब विक्रेताओं...

More Articles Like This

error: Content is protected !!