उपलब्धि : गिरौदपुरी के प्रथम इंडियन आर्मी कृष मानिकपुरी ट्रैनिंग से लौटे….ग्रामवासियों ने किया आतिशी स्वागत…
कटगी : ग्राम पंचायत गिरौदपुरी में गांव के होनहार युवक कृष मानिकपुरी का ग्रामीणों ने आतिशी स्वागत।
बता दे कि कृष मानिकपुरी का चयन इंडियन आर्मी में हुआ है वे गांव के प्रथम इंडियन आर्मी है जो ट्रेनिंग पश्चात गांव पहुंचे जहां ग्रामीणों ने उनका आतिशबाजी के साथ स्वागत किया। कृष ने गांव पहुंचने के बाद सर्वप्रथम गुरुघासीदास बाबा के मंदिर पहुंचकर आशीर्वाद लिया। इस दौरान उनके माता पिता महेंद्र एवं गोमती मानिकपुरी ने तिलक लगाकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
बता दें कि सेना कि नौकरी करना आसान नहीं है, क्योंकि कई कठिनाई को पार करने के बाद ही सेना में चयन होता है, आज गिरौदपुरी के कृष मानिकपुरी कि सफलता पर पूरा गांव गर्व कर रहा है।