बिलाईगढ़ : पढ़ना लिखना अभियान के तहत असाक्षरों एवं स्यवंसेवी शिक्षकों को अध्ययन अध्यापन सामग्री का वितरण अलग-अलग क्षेत्रों में किया गया। बीआरसी भवन बिलाईगढ़ में पढ़ना लिखना अभियान साक्षरता समिति के अध्यक्ष अनुविभागीय अधिकारी बजरंग दुबे, सचिव बीईओ सत्यनारायण साहू, सदस्य एबीईओ डीपी सोनी, बीआरसीसी आरके भोई की उपस्थिति में वितरण किया गया। इसी तरह प्रेमभुवन प्रताप सिंह शा.उ.मा.वि भटगांव में समिति सदस्य दीपक पांडेय, पार्षद शीला साहू के कर कमलों से प्रदान किया गया तथा शासकीय बालक प्राथमिक शाला सरसीवां में ग्राम प्रभारी एवं प्रधान पाठक प्रकाशचंद्र साहू एवं व्याख्याता कमलेश साहू, भिनोदा ग्राम प्रभारी बिहारीलाल जांगड़े के कर कमलों से पठन-पाठन सामग्री का वितरण किया गया। नोडल अधिकारी पूनम सिंह साहू ने बताया कि बिलाईगढ़ विकासखंड को तीन भागों में बांटा गया है बिलाईगढ़, भटगांव और सरसीवां क्षेत्र। बिलाईगढ़ विकास खंड में 1522 असाक्षरों को चिन्हित कर उन्हें साक्षरता की मुख्यधारा में जोड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। साक्षरता अभियान को सफल बनाने 145 स्वयं सेवी शिक्षक कार्यरत हैं तथा 20 ग्राम एवं वार्ड प्रभारी नियुक्त किये गए हैं। जिन्हें आज सभी असाक्षरों एवं स्वयं सेवी शिक्षकों को कापी, पेन, पेंसिल, रबर, कटर, रोलर ब्लैक बोर्ड, चॉक आदि का वितरण किया गया। प्रत्येक स्वयं सेवी शिक्षकों को 10-10 असाक्षरों को साक्षर करने की जिम्मेदारी दी गई है। बीईओ सत्यनारायण साहू ने कहा कि पठन-पाठन सामग्री का उपयोग अधिक से अधिक करने के लिए प्रेरित करें एवं हमारे विकासखंड में कोई भी असाक्षर न रहे उसकी जिम्मेदारी आप सबके कंधों पर है। आप इमानदारी पूर्वक इस कार्य में लग जाए। कक्षा का संचालन कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए किया जाए। अधिकांश असाक्षर ग्रामीण अंचलों से हैं और वर्तमान में खेती किसानी का काम चल रहा है इसलिए उनकी सुविधा के अनुसार कक्षा का संचालन किये जाने के निर्देश दिए गए।