देवभोग : आखिल भारतीय अग्रवाल युवा समाज ने धूम धाम से मनाया अग्रसेन जयंती, महाराज अग्रसेन के जयकारे के साथ रैली निकाल किया नगर भ्रमण…

Must Read
- Advertisement -
- Advertisement -

गिरीश सोनवानी
देवभोग : अखिल भारतीय अग्रवाल युवा समाज के नेतृत्व में आज देवभोग में महाराज अग्रसेन की 5145 वीं जयंती धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में देवभोग, झाखरपारा, उरमाल समेत आस पास में रहने वाले समाज के सभी लोग आयोजन में भाग लेने परिवार समेत जुटे। कार्यक्रम में बतौर अतिथि राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसर गरियाबन्द जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल व छुरा एसडीएम शीतल बंसल शामिल हुए।

- Advertisement -

इस दौरान संदीप अग्रवाल ने कहा कि अग्रसेन महाराज का इतिहास 5 हजार साल से भी ज्यादा पुराना है, सूर्यवंशी महाराज कुश के 34 वी पीढ़ी के संतान थे। महाराज ने अपने समय मे एक ईंट एक रुपये दे कर समाज के निर्बल को सबल बनाने की जो प्रथा शुरू की थी वह आज भी कायम है।समय के साथ साथ समाज को संगठित करने की आवश्यकता है।सीईओ ने सामाजिक भवन निर्माण के लिए भूमि आबंटित करवाने की बात भी कही। शीतल बंसल ने समाज मे बेटियों को आगे की पढ़ाई नही करने देने की सोंच को बदलने की अपील की। उन्होंने अपना उदाहरण देते हुए कहा कि बेटियां पढ़ के इस मुकाम को भी हासिल कर परिवार व समाज का नाम गौरवान्वित करती है। सभा को नेहा सिंघल ने भी सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत भर में सामाजिक धार्मिक दान का 62 प्रतिशत दान अग्रवाल समाज ने किया है। महाराज अग्रसेन के बताए रास्ते से प्रेरित होकर ही हमारा समाज, समाज सेवा में आगे रहता है। अतिथि के रूप में सिनापाली सरपँच बिंदिया अग्रवाल भी मौजूद रही। समाज के वरिष्ठ रामअवतार अग्रवाल ने आभार व्यक्त किया। समाज प्रमूख भोलाराम अग्रवाल, ब्रिम्हा अग्रवाल, बजरंग अग्रवाल,प्रसन्न तायल, अर्जुन अग्रवाल, लक्ष्मी नारायण अग्रवाल के अलावा अतिथि के रूप में अनिल माहेश्वरी भी मौजूद थे।

जयकारे के साथ निकली रैली, प्रसादी वितरण भी किया :- तय कार्यक्रम के मुताबिक स्थानीय गायत्री मंदिर प्रांगण से महाराज अग्रसेन जी की शोभायात्रा निकाली गई। जय कारे व आतिशबाजी के बीच शोभा यात्रा के दरम्यान प्रसादी भी वितरण किया जाता रहा। देवभोग नगर भ्रमण के बाद, आयोजन स्थल पर विभिन्न कार्यक्रम भी किया गया। समाज की माता व बहनों के साथ शीतल बंसल ने भी गरबा नृत्य किया। नन्हे बच्चों ने भी अग्रसेन महाराज के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए अपनी तोतली बोली में भाषण प्रस्तुत किया। समाज ने विशाल भंडारे का भी आयोजन हुआ।वही अतिथियो को आयोजको ने स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार प्रदर्शन किया।

आयोजक युवा समाज के दिनेश अग्रवाल, रितेश अग्रवाल, रविशंकर सिंघल, राकेश अग्रवाल, विकास अग्रवाल, पवन जैन, अनिल अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, शुभाश मित्तल, हरीश तायल, आशीष अग्रवाल, विष्णु अग्रवाल, रूपेश मित्तल, सुशील जैन, चुन्नू जैन समेत युवाओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने सभी समाजिक युवाओ ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

- Advertisement -
Latest News

नेशनल फेलोशिप अवार्ड से सम्मानित कसडोल विकासखंड के शिक्षक…

नेशनल फेलोशिप अवार्ड से सम्मानित कसडोल विकासखंड के शिक्षक... बिलाईगढ़ : पंचशील आश्रम दिल्ली में आयोजित 40 वें भारतीय दलित...

More Articles Like This

error: Content is protected !!