बलौदाबाजार : बलौदाबाजार जिले के 3 जनवरी से 15 से लेकर 18 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण प्रारंभ हो गया है। इसी तारतम्य में आज कसडोल ब्लॉक के शहीद हेमलाल कौशिक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झबड़ी में 15 से 18 वर्ष के 202 बच्चो को कोरोना का टीका लगाया गया। इस दौरान टीकाकरण को लेकर छात्रों में जबरदस्त उत्साह देखा गया। छात्र छात्राएं विजयी मुद्रा में एवं अपने आईडी के साथ ग्रुप में सेल्फी लेते दिखे।
वही इस दौरान नोडल अधिकारी भरतलाल शाहजीत ने स्कूल में टीकाकरण का जायजा लिया और जरूरी जानकारी प्रदान की साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जानकारी दिया कि टीकाकरण में बच्चों को किसी तरह की समस्या नही हो रही है। इस दौरान प्राचार्य एन एस श्रीवास सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाएं प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।