रूपेश श्रीवास
रायपुर : रायपुर नगर के सुप्रसिद्ध समाजसेवी एवं पृथक छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के लिए संघर्षशील रहे स्वर्गीय श्री दाऊ आनंद कुमार अग्रवाल जी (नगपुरा वाले) के तेरहवीं, गंगा पूजन, एवं पगड़ी रस्म के अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने दिवंगत श्री अग्रवाल जी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर श्री अग्रवाल के सुपुत्र डॉ अजय अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल, संजय अग्रवाल, गोविंद अग्रवाल, सुखदेव अग्रवाल, डॉक्टर करुण अग्रवाल, सतीश अग्रवाल, रामदेव अग्रवाल सहित अग्रवाल परिवार के सदस्य गण एवं उनके शुभचिंतक उपस्थित रहे।