गिरीश सोनवानी
मैनपुर : मैनपुर ब्लाक के धोबन माल पंचयात के आश्रित भरवामुड़ा के ग्रामीण इन दिनों पेय जल की समस्या से जूझ रहे है। ग्रामीणों के मुताबिक गांव में एक हैंड पंप पीने लायक है।वही गांव के आधा से ज्यादा हैंड पंप खराब पड़ा हुआ है। ऐसी स्थिति में उन्हें गांव में एक ही हैंड पंप से काम चलाना पड़ रहा है। भरवामुड़ा के ग्रामीणों ने इसकी लिखित शिकायत भी की है, लेकिन आज तक विभाग के जिम्मेदार इसकी सुध नही ले रहे है। ग्रामीणों ने बताया कि भरवामुड़ा में 500 से अधिक आबादी है। वही गांव के पूरे लोग इस समय मात्र एक ही हैंड पंप से अपना गुजारा कर रहे है।
मामले में सरपंच ने बताया कि गांव में आधा से ज्यादा हैंड पंप खराब है। किसी हैंडपंप से पानी नही निकलता तो कही पाईप की कमी होने के चलते खराब पड़ा है। वही पीएचई विभाग के एसडीओ ने जल्द ही हैंडपंप को सुधार करवाने की बात कहीं।