बलौदाबाजार : बलौदाबाजार जिले के कसडोल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कटगी में सड़क किनारे खड़े एक युवक को ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया। जिससे युवक की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार पवनी निवासी श्याम साहू छत ढलाई करने के लिए अपने मिक्चर मशीन को लेकर कटगी गया था। इस दौरान वह सड़क किनारे खड़ा हुआ था। तभी ट्रक ने टक्कर मार दी जिसके कारण वह गिर गया, वही विपरीत दिशा से आ रही ट्रक ने उसे अपनी चपेट में लिया, जिससे युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी।
घटना पश्चात कसडोल पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। वही दोनों ट्रक को जब्त कर जांच कर रही है। वही शासन के नियमानुसार मृत व्यक्ति के परिजनों को कसडोल के अतिरिक्त तहसीलदार द्वारा 25000 की सहायता राशि प्रदान की गई।