मानसाय साहू
बिलाईगढ़ : बलौदाबाजार जिले के विकासखंड बिलाईगढ़ अंतर्गत ग्राम पंडरीपानी में रविवार को रामनवमी पर साहू समाज द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें सैकडों की संख्या में महिलाएं, युवक युवती और बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। युवा प्रकोष्ठ साहू संघ पंडरीपानी एवं समस्त ग्रामवासी पंडरीपानी के सहयोग से रामनवमी के शुभ अवसर पर भव्य शोभायात्रा की आसपास के लोगों ने काफी सराहना किया।
कार्यक्रम मुख्य रूप से ग्राम पंचायत पंडरीपानी सरपंच श्रीमती पुनाई बाई साहू, बिलाईगढ़ तहसील साहू संघ के कोषाध्यक्ष संतोष साहू, संतोष साहू (लाला ) सुतीउरकुली परिक्षेत्र साहू संघ के अध्यक्ष प्रहलाद साहू, कार्यकारी अध्यक्ष परिक्षेत्र साहू संघ सुतिउरकुली कमलेश साहू, दिलचंद साहू कोषाध्यक्ष, सुंदर लाल साहू ग्राम अध्यक्ष साहू समाज पंडरीपानी, लखन साहू अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ साहू समाज, गीतेश साहू सचिव, विजय साहू उपाध्यक्ष, साहू समाज पंचगण धनाराम साहू, रामेश्वर साहू, ननकी राम साहू, बनवारी साहू, ओमप्रकाश साहू, रामलाल साहू, संभूचंद साहू, पुनाराम साहू, श्यामकुमार साहू, मोंगरा बाई साहू , योगेश साहू, सोमदेव साहू, नागेश साहू, खिलेश्वर साहू, रामदयाल साहू, दयाराम साहू, कलाराम साहू, सरजू साहू, रामेश्वर साहू, नरेंद्र साहू, धनाराम साहू, जयराम साहू, विजय साहू, जागिरा साहू, बगिरा साहू, मुकेश साहू नवापारा, मुकेश साहू, लोकनाथ साहू, लक्ष्मण साहू , शत्रुघ्न साहू, हरिशंकर साहू, राजेंद्र, संजय, मोनू साहू, नीलेश्वर साहू सहित ग्रामवासी पंडरीपानी उपस्थित रहे।