मानसाय साहू
बिलाईगढ़ : बिलाईगढ़ विकासखंड के भटगांव पुलिस ने एक युवक को आईपीएल में सट्टा खिलाते गिरफ्तार किया है।
बता दे कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को आईपीएल क्रिकेट मैच के दौरान जुआ/सट्टा जैसे अवैधानिक कार्य में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही करने हेतु कड़े निर्देश दिए है। जिस पर पीताम्बर पटेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बिलाईगढ़ श्री संजय तिवारी के मार्गदर्शन में थाना भटगांव पुलिस एवं साइबर सेल बलौदाबाजार की संयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए तौफीक खान को आईपीएल क्रिकेट मैच सट्टा खिलाते हुए गिरफ्तार किया गया।
ज्ञात हो कि शनिवार को मुखबीर की सूचना पर भटगांव नगर के मस्जिद के पास तौफीक खान अपने घर में टीवी लगा कर आईपीएल क्रिकेट मैच के दौरान मोबाइल फोन से रुपए पैसे का दाव लगाकर सट्टा पट्टी का संचालन कर रहा है, कि सूचना पर रेड कार्यवाही कर आरोपी तौफीक खान पिता लतीफ खान उम्र 25 वर्ष साकिन वार्ड क्र. 10 भटगांव थाना भटगांव को पकडा गया। सटोरिया से नगदी रकम ₹60,000, मोबाइल 03 नग सेट कीमती ₹22,000 एवं 01 नग एलजी कंपनी का टीवी सेट-अप बॉक्स सहित कीमती ₹25,000 को विधिवत जप्त कर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्र. 60/2022 धारा 4(क) जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
इस संपूर्ण कार्यवाही में उपनिरी. गिरीश कुमार सिंह, सउनि केशराम जांगड़े, आरक्षक गीताराम भास्कर, नरेंद्र चंद्रा एवं साइबर सेल बलौदाबाजार से उपनिरीक्षक उमेश वर्मा, प्रधान आरक्षक ओंकार राजपूत, आरक्षक मुकेश तिवारी, सूरज राजपूत एवं मोहन मेश्राम का विशेष योगदान रहा।