बलौदाबाजार : सी-मार्ट का ट्रायल रन प्रारंभ, कलेक्टर सहित जिला अधिकारियों ने खरीदे दैनिक उपयोग के समान…मुख्यमंत्री करैंगे शीघ्र ही उदघाटन, गौठानों में महिला स्व सहायता समूहों के द्वारा बनाए गए विभिन्न उत्पादों का होगा विक्रय…

Must Read
- Advertisement -
- Advertisement -

बलौदाबाजार : छत्तीसगढ़ राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में शामिल सी-मार्ट का सौगात जल्द ही जिला वासियों को प्राप्त होगा। जिसका शुभारंभ आने वाले दिनों में प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल के करकमलों से किया जाएगा। जिला मुख्यालय के बुनियादी स्कूल परिसर में मार्केट के मध्य में स्थित सी मार्ट की प्रारंभिक तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी है। आज कलेक्टर डोमन सिंह ने इसका ट्रॉयल रन प्रारंभ किया। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ डॉ फरिहा आलम सिद्की समेत दौरान सभी विभागों के जिला अधिकारी गण उपस्थित रहें। कलेक्टर डोमन सिंह ने सी मार्ट की कार्य को समय सीमा भीतर निर्माण कार्य पूरा करने पर ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की पीठ थपथपाई साथ ही विभिन्न विभागों के पूरे टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा सी-मार्ट आत्मनिर्भर बनने की राह में महिला स्व सहायता समूहों के सदस्यों के लिए यह मिल का पत्थर साबित होगा। उनसे उनकी आमदनी में निश्चित रूप से बढ़ोतरी होगा। सभी ने ट्रायल रन के दौरान समान की खरीदारी भी की। कलेक्टर डोमन सिंह ने ने लगभग 3सौ रुपये के अगरबत्ती, पापड़ एवं आचार, जिला पंचायत सीईओ ने 750 रुपये के फिनाइल, हल्दी, मिर्ची, पापड़, आचार एवं वाशिंग पाऊडर सहित अन्य सामग्री की खरीदारी की गई। इस तरह ट्रायल रन के दौरान कुल 4 हजार 8 सौ रुपये का समान विक्रय किया गया।

- Advertisement -

लगभग 6 हजार वर्ग फुट में बने इस शॉप में सुबह से लेकर शाम तक उपयोग होने वाली दैनिक दिनचर्या की एफएमजीसी समाने उपलब्ध रहेगी।जिसमें हल्दी, मिर्च, पापड़, चिप्स, बड़ी, आचार, मिस्चर, फिनाइल, हैंडवॉश, वसिंग पाउडर, अगरबत्ती, धूप, दोना पत्तल, झाड़ू एवं मिट्टी के बर्तन उपलब्ध रहेंगे। उक्त उत्पाद जिले के विभिन्न गौठान में स्थित आजीविका सेंटर में कार्य करनें वाली महिला स्व सहायता समूहों के द्वारा तैयार किए गए है। इसी के साथ ही सी मार्ट में वन विभाग के मशहूर ब्रांड छत्तीसगढ़ हर्बल के भी विभिन्न उत्पाद विक्रय हेतु उपलब्ध होंगे। सी मार्ट के संबंध में नोडल अधिकारी जीएमडीआईसी राही ने बताया कि उक्त दुकान अभी सुबह 9 बजें से लेकर रात 8 बजे तक खुला रहेगा। इस दौरान सामान्य व्यक्ति भी आकर उक्त दुकान से समान खरीद सकते है। दुकान ट्रायल रन में प्रारंभ हुआ है। दुकान में उपलब्ध सुविधाओ के विस्तार एवं अन्य किसी भी प्रकार होने वाली परेशानियों आदि के संबंध में अपने सकारात्मक सुझाव कार्यालय जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र बलौदाबाजार अथवा कार्यालय जनपद पंचायत सीईओ बलौदाबाजार को बता सकते है।

इस मौके पर एसडीएम बलौदाबाजार प्रतिष्ठा ममगाईं, अतिरिक्त जिला पंचायत सीईओ हरिशंकर चौहान, आरईएस ईई आर आर महिलांगे, एसडीओ एस एस बघेल, सहायक परियोजना अधिकारी केके साहू, एनआरएलएम अधिकारी मुरली यदु, जनपद पंचायत सीईओ अनिल कुमार उपस्थित रहे।

Latest News

गुरु नारायण तिवारी बने भाजपा के जिला उपाध्यक्ष…कार्यकर्ताओं में दिखा उत्साह…

गुरु नारायण तिवारी बने भाजपा के जिला उपाध्यक्ष...कार्यकर्ताओं में दिखा उत्साह... गिरीश सोनवानी गोहरापदर : भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ के प्रदेशाध्यक्ष...

More Articles Like This

error: Content is protected !!