शिवरीनारायण : जांजगीर-चांपा जिले के शिवरीनारायण पुलिस ने एक युवक की हत्या के जुर्म में 7 आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है। आरोप है कि वैवाहिक कार्यक्रम में डांस नहीं करने पर युवक से मारपीट की गई, जिसे अंदरूनी चोट आने पर युवक की मौत हो गई। आरोपियों ने इस मामले में अपना अपराध स्वीकार किया है।
छत्तीसगढ़ : पत्नी ने की अपने ही पति की हत्या, खुद भी किया आत्महत्या का प्रयास…
मामला शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के दुरपा गांव का है, यहां पर अनुसूचित जाति परिवार में वैवाहिक कार्यक्रम हो रहा था, आसपास के लोगों को यहां पर आमंत्रित किया गया था, इस दौरान विजय मानिकपुरी को डांस करने के लिए कुछ लोगों ने उठाया, जिस पर युवक ने असहमति जताई, जिस पर उसके साथ बेरहमी से मारपीट की गई। पीड़ित के भाई ने उसे किसी तरह बचाया और गौतम हॉस्पिटल में भर्ती कराया स्थिति बिगड़ने पर दूसरे अस्पताल ले जाया गया। आखिरकार युवक ने दम तोड़ दिया जांच अधिकारी ने बताया कि इस मामले में 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
सभी आरोपियों को पुलिस के द्वारा कोर्ट में पेश किया गया जिसके बाद जेल दाखिल किया गया।