जन चौपाल में संसदीय सचिव चंद्रदेव राय ने शिकायत पर पंचायत सचिव को हटाया, शराबी शिक्षक निलंबित…

Must Read
- Advertisement -
- Advertisement -

रुपेश श्रीवास
बिलाईगढ़ : बिलाईगढ़ विकासखंड में संसदीय सचिव चंद्रदेव राय द्वारा प्रत्येक गांव में जन चौपाल लगाकर लोगों के बीच जा रहे है और उनकी समस्या से रूबरू होकर तत्काल कार्यवाही भी कर रहे है। जिससे जनता में खुशी देखी जा रही है।

- Advertisement -

बता दे कि आज जन चौपाल के दूसरे दिन श्री राय में ग्रामीणों की शिकायत पर पंचायत सचिव को हटाया और शराबी शिक्षक को निलंबित करने निर्देश दिया। साथ ही जनता के शिकायत एवं कार्य में लापरवाही बरते जाने पर टुंड्री पंचायत के सचिव का एक माह का वेतन रोकने निर्देश दिया। वही स्थानीय कोटवार के दारु पीकर गाली गलौज करने पर SDM को जांच के लिए निर्देशित किया तत्पश्चात अमलडिहा पंचायत में जनता के मांग पर 5 लाख रुपए का सामुदायिक भवन के बनाने की घोषणा की। वही मरकड़ी पंचायत में शराब पीकर आने वाले शिक्षक को शिकायत एवं विभाग के जांच पर सही पाये जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित करने निर्देश दिया।कैथा पंचायत में जनता किस मांग पर पटवारी को मुख्यालय में बैठने निर्देशित किया। परसाडीह पंचायत के सचिव का ग्राम में नहीं आने की शिकायत पर तत्काल पंचायत से हटाने तथा दुसरे को नियुक्त करने निर्देशित किया। सोनाडुला में विकास कार्य के लिए स्कूल आहाता निर्माण एवं सामुदायिक भवन निर्माण हेतु घोषणा की। पचरी पंचायत में 10 साल से अनुपस्थित शिक्षक को तीन दिवस के भीतर नोटिस जारी कर बर्खास्त करने निर्देशित किया। छपोरा पंचायत में बोरिंग की मांग पर तत्काल पेयजल आपूर्ति हेतु पीएजई विभाग को निर्देशित किया। मिरचिद पंचायत में शीघ्र पेंशन राशि भुगतान कराने सीईओ को निर्देशित किया तथा राशन वितरण हेतु जिसके अंगुठे के फिंगर मेंच नही होने की शिकायत पर उनके परिवार के अन्य सदस्यों को नामिनी बना कर तत्काल राशन वितरण कराने फुड स्पेक्टर को निर्देशित किया।

जन चौपाल कार्यक्रम में मुख्य रूप से एसडीएम के एल सोरी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री योगेश्वरी बर्मन, तहसीलदार नमीता मारकोले, फूड इंस्पेक्टर प्रहलाद राठौर, रेंजर आसिफ खान, जिला पंचायत सभापति विक्रांत साहू, हेमंत दुबे, डोल कुमार जायसवाल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एवम अधिकारी कर्मचारी तथा ग्रामीण उपस्थित रहे।

Latest News

छत्तीसगढ़ : पुल से नीचे गिरी कार, दो युवकों की मौत…बिलाईगढ़ क्षेत्र से भूतेश्वर महादेव दर्शन करने जाते वक्त हुआ हादसा…

छत्तीसगढ़ : पुल से नीचे गिरी कार, दो युवकों की मौत...बिलाईगढ़ क्षेत्र से भूतेश्वर महादेव दर्शन करने जाते वक्त...

More Articles Like This

error: Content is protected !!