रुपेश श्रीवास
बिलाईगढ़ : स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में लाटरी पद्धति से विद्यार्थियों का चयन किया गया। जिसमें क्लास वन से क्लास टेन तक के विद्यार्थियों का चयन हुआ। लाटरी पद्धति के दौरान एसडीएम के.एल.सोरी, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री योगेश्वरी बर्मन, नायब तहसीलदार भटगांव रूपाली मेश्राम, विकास खंड शिक्षा अधिकारी बिलाईगढ़ राजेंद्र जोशी, बीआरसीसी बिलाईगढ़ नेतराम रात्रे, नगर पंचायत बिलाईगढ़ के सीएमओ भूपेंद्र उपाध्याय, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिलाईगढ़ के प्रभारी प्राचार्य सात्रे सर, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य प्रमिला खटकर, विकास सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी डी पी सोनी एवं आर के भोई, विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकायें श्रीमती भारती सोनी, गरिमा साहू, श्रीमती स्वाती देवांगन, तृप्ति मधारिया, सकून देवांगन, डॉली सोनी, भगवती चरण टण्डन, निर्मल टण्डन, दुर्गेश टण्डन, इशिता चन्द्रा, श्रीमती अंशु कमलेश, सविता राठौर, वजयंतिमाला, अजरानी भतपहरी, जगत सिंह, गुलशन, प्रवीण कुमार, शिवराज चंद्रवंशी, वर्मा, अजय प्रकाश नथानीयल, ललित बर्मन, रिकेश बरैहा, मृतुन्जय निराला सहित पालकगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। वही इस दौर लाटरी निष्पक्ष एवं शांति पूर्ण तरीके से संपन्न हुआ।
स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिलाईगढ़ में हुआ लाटरी पध्दति से विद्यार्थियों का चयन…
Must Read
- Advertisement -
- Advertisement -