तेज गर्मी में भी ससंदीय सचिव चंद्रदेव राय का जन चौपाल भेंट मुलाकात जारी, लोगों के बीच जाकर उनकी समस्या का कर रहे निराकरण…

Must Read
- Advertisement -
- Advertisement -

रूपेश श्रीवास
बिलाईगढ़ : एक तरफ लोग तेज गर्मी के वजह से घर से बाहर नही निकल रहे है। वही ससंदीय सचिव चन्द्रदेव राय का जन चौपाल भेंट मुलाकात लगातार जारी है। वे भीषण गर्मी में भी लोगों के बीच जाकर उनकी समस्या सुन रहे है और निराकरण की दिशा में पहल कर रहे है। आज इसी कड़ी में श्री राय का जनचौपाल देवसागर, टेढ़ीभदरा, भटगांव, डोकरीडीह, रिकोटार, धारासीव, बॉसउरकुली, सूतीउरकुली में लगा। जहां धारासीव पहुंचने पर ग्रामीणों ने बैंड बाजा के साथ उनका स्वागत किया। वही भेंट मुलाकात के दौरान राशन कार्ड की जांच हेतु तहसीलदार को निर्देशित किया। राशन दुकान के समूह को हटाने फ़ूड स्पेक्टर को निर्देश दिये, पटवारी को 3 दिवस धारासिव में बैठने के निर्देश के साथ ही ग्राम सेवक को गांव से हटाने के निर्देश भी दिए। वही इस दौरान श्री राय ने बताया कि धारासीव में 2 करोड़ 78 हजार रुपये की पानी टंकी की स्वीकृत मुख्यमंत्री द्वारा किया गया है, जिसका भूमि पूजन बहुत जल्द किया जाएगा। साथ ही बिलाईगढ़ धारासीव के बीच 6 माह के अंदर पुल निर्माण हेतु बजट में स्वीकृति दिलाने की बात कही। साथ ही चुरेला से धारासीव के बीच सड़क हेतु पीडब्ल्यूडी को निर्देशित किया।

- Advertisement -

इस दौरान श्री राय के साथ बिलाईगढ़ ब्लॉक के अधिकारी कर्मचारी, ग्रामीण एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Latest News

गुरु नारायण तिवारी बने भाजपा के जिला उपाध्यक्ष…कार्यकर्ताओं में दिखा उत्साह…

गुरु नारायण तिवारी बने भाजपा के जिला उपाध्यक्ष...कार्यकर्ताओं में दिखा उत्साह... गिरीश सोनवानी गोहरापदर : भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ के प्रदेशाध्यक्ष...

More Articles Like This

error: Content is protected !!