Breaking : बिलाईगढ़ के पुरगांव में हुए मारपीट के मामले में हुआ समझौता, प्रार्थी ने कहा दूसरे के बहकावे में आकर लिया था फैसला…

Must Read
- Advertisement -
- Advertisement -

बिलाईगढ़ : बिलाईगढ़ के पुरगांव में हुए मामले में अब पटाक्षेप हो गया है। बता दे कि रथयात्रा के दिन पुरगांव में वीरेंद्र मारकण्डे और पुरगाव के कुछ लोगो के बीच हाथापाई हुई थी। जिसके चलते दो दिनों से बिलाईगढ़ थाने में जातिवाद को लेकर हंगामा हुआ। साथ ही स्थानीय विधायक का नाम लेकर भी नारा लगाया गया। लेकिन वीरेंद्र मारकण्डे के बयान से स्पष्ट होता है कि स्थानीय विधायक के नाम को धूमिल करने के लिए ऐसा किया गया। आपको बता दे वीरेंद्र मारकण्डे ने अपने बयान में बताया कि मैं दूसरे के बहकावे में आकर थाना में शिकायत किया था। वही अब वीरेंद्र मारकंडे, उदितनारायण भास्कर, राजकुमार व सुजीत जायसवाल और पिंटू डड़सेना के बीच आपसी समझौता हो गया है। वही दोनों ने अपनी शिकायत वापस ले ली है। साथ ही भविष्य में किसी प्रकार की लड़ाई नही करने उन्होंने लिखित आवेदन दी।

Latest News

गुरु नारायण तिवारी बने भाजपा के जिला उपाध्यक्ष…कार्यकर्ताओं में दिखा उत्साह…

गुरु नारायण तिवारी बने भाजपा के जिला उपाध्यक्ष...कार्यकर्ताओं में दिखा उत्साह... गिरीश सोनवानी गोहरापदर : भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ के प्रदेशाध्यक्ष...

More Articles Like This

error: Content is protected !!