भाटापारा : संकुल केंद्र करही बाजार के अन्तर्गत मिडिल स्कूल करही बाजार के सभागार में 16 नवम्बर दिन बुधवार को नव पदस्थ प्रधान पाठकों को सम्मानित किया गया एवं विभिन्न एजेंडा को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम संकुल प्रचार्य देवदास सर व संकुल समन्वयक मरावी सर के द्वारा सरस्वती पूजन किया गया। तपश्चात संकुल प्राचार्य के द्वारा बैठक को संबोधित कर पुष्पगुच्छ और तिलक के द्वारा नवपदस्थ प्रधानपाठकों श्रीमती पुष्पलता मानिकपुरी प्रा. शाला करही बाजार, कमल कुमार ध्रुव प्रा. शाला ओटेबंद, अरुण वर्मा प्रा. शाला मेकरी, नेतराम साहू प्रा. शाला लालपुर का स्वागत एवं सम्मानित किया गया। सभी शिक्षकों व प्रधान पाठकों ने आयोजन के चलते अपने शिक्षकीय कार्य व अनुभव आपस में साझा किए।
इसी दौरान संकुल प्राचार्य व संकुल समन्वयक ने विभिन्न एजेंडो पर प्रधान पाठकों के साथ समीक्षा बैठक का आयोजन किया जिसमें निम्न बिन्दु मुख्य रहा – बेस लाईन परीक्षा एवं उपचारात्मक शिक्षण संबंधी, एस.एम.डी.सी. बैठक प्रगति संबंधी, मध्यान्ह भोजन सोशल आडिट संबंधी, फिट इंडिया क्विज संबंधी, पी. एफ. एम. एस. संबंधी विद्यालय का प्रगति कार्य संबंधी, शिक्षक / समुदाय / विद्यार्थी के बीच अन्तः क्रिया एवं चर्चापत्र विष्यक, स्वच्छता / प्रिंटिंग / शालेय रखरखाव संबंधी, पंजियों के संधारण विषयक संबंधी, नव पदस्थ प्रधान पाठक का मार्गदर्शन एवं परिचय, पदोन्नति शिक्षक सहायक शिक्षक से उच्च वर्ग शिक्षक संबंधी, छात्रवृत्ति / जाति / आय / निवास प्रमाण, सरस्वती सायकल संबंधी, कराटे प्रशिक्षण संबंधी, सोशल मीडिया में व्यवहार संबंधी इत्यादि।