ताराचंद पटेल
सरसींवा : भारतीय जनता युवा मोर्चा सरसीवा के तत्वाधान में आज अघोषित बिजली कटौती और बिजली बिल की बढ़ोतरी की समस्या को लेकर रैली निकाली गई।
बता दें कि भारतीय जनता युवा मोर्चा सरसीवा के तत्वाधान में अघोषित बिजली की कटौती और बिजली बील की बढ़ोतरी समस्याओं को लेकर समस्त भाजपा सरसीवा मंडल के सभी सदस्यों के द्वारा लोगों को जागरूक किया गया और भारतीय जनता युवा मोर्चा जिंदाबाद के नारा लगाते हुए नगर का भ्रमण किया गया। जिसमें मुख्य रुप से रेशम कुर्रे महामंत्री भाजपा मंडल सरसीवा पूर्व सभापति जिला पंचायत बलौदा बाजार भाटापारा छत्तीसगढ़, चंचला देवी, संतोष यादव सहित भारतीय जनता युवा मोर्चा के सभी सदस्य उपस्थित रहे।