बिलाईगढ़ : छत्तीसगढ़ के नए जिले सारंगढ़-बिलाईगढ़ में एक पुलिस आरक्षक की ग्रामीणों ने पिटाई कर दी। ग्रामीणों ने पुलिस आरक्षक को इस कदर पीटा कि आरक्षक बेहोश हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस आरक्षक रामनारायण चौहान सारंगढ़ जिले के सलिहा थाना में पदस्थ है। अवैध शराब की बिक्री की जानकारी मिलने पर आरक्षक सलिहा थाना के ग्राम कौहा रेड कार्यवाही करने पहुंचे। जहां गुस्साए ग्रामीणों ने आरक्षक की जमकर पिटाई कर दी। फिलहाल अभी तक किसी ग्रामीण के ऊपर कोई कार्रवाई नहीं हुई है।