बिलाईगढ़ : शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कटगी के तत्वावधान में ग्राम पुरगाव में चल रहे सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना के तीसरे दिन स्वयं सेविकाओं ने हाट बाजार परिसर , नाला घाट ,बाजार पहुच सड़क की साफ-सफाई की। वहीं स्वयं सेवकों ने विद्यालय प्रांगण में स्वच्छता अभियान चलाकर पौधों की कटाई व छटाई की। बाजार सफाई के दौरान आज राष्ट्रीय सेवा योजना के बच्चे ने साबित कर दिया कि वह दूसरों के सहयोग के लिए तत्तपर रहते है जिसके तहत यह आज दृश्य देखने को मिला कि एक अंधी महिला नाला नहाने जा रही थी तभी बच्चे ने उसे देखकर उनके हाथ पकड़कर नाला तक पहुचाया तथा उसे उनके निवास तक पहुचाया उन्होंने आज साबित कर दिया कि राष्ट्रीय सेवा योजना दुसरो के सहयोग के लिए रहती है।कार्यक्रम प्रभरी नारायण बैष्णव ने सभी स्वयं सेवकों को स्पेशल शिविर के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालने करने के लिए सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि हमें भी सुरक्षित रहना है तथा समाज को भी जागरूक करना है। डॉ बलदाउ डड़सेना ने समय-समय पर विद्यार्थियों द्वारा किए गए कार्यों का निरीक्षण किया। सरस्वती शिशु मंदिर के संरक्षक सीताराम डड़सेना ने विद्यार्थियों की रूचि को देखते हुए आगामी वर्ष के लिए एक नई यूनिट दिलाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि विशेष शिविर का उद्देश्य युवा छात्रों को सामुदायिक सेवा के माध्यम से अपने व्यक्तित्व को विकसित करने के लिए अनुभव प्रदान करना है। सी एच् ओ सुनिधि चौहान ने स्वास्थ्य संबंधी विस्तृत जानकारी दी ।
इस अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर समिति के सदस्य एवम श्रीबालाजी वेलफेयर सोसायटी के पदाधिकारी एवम सदस्य सहित विद्यालय का अन्य स्टाफ उपस्थित रहा।