बिलाईगढ़ : पुरगांव में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर का हुआ समापन…

Must Read
- Advertisement -
- Advertisement -

बिलाईगढ़ : शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कटगी द्वारा आयोजित सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का पुरगांव में आज समापन हुआ। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरपंच शुकवारा सीताराम डड़सेना, विशिष्ट अतिथि कसडोल विकासखंड शिक्षा अधिकारी राधे श्याम डड़सेना, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी चौहान सर, जनपद सभापति फिरंगी राम साहू, गौठान समिति अध्यक्ष संतोष यादव, पटवारी पुरषोत्तम पटेल, प्राचार्य एस एस सबर, पत्रकार संघ अध्यक्ष कार्तिक जायसवाल एवम अध्यक्षता कटगी स्कूल प्राचार्य पुकराम पुरेना ने किया।

- Advertisement -

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि द्वारा मां सरस्वती के चित्र व स्वामी विवेकानंद जी छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस दौरान एनएसएस की छात्रा ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत का प्रस्तुत की। यही मुख्य अतिथि सरपंच शुकवारा सीताराम डड़सेना ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना व्यक्तित्व विकास का पूर्ण मंच है। इसके द्वारा छात्र-छात्राओं का चौमुखी विकास होता है। छात्र छात्रों ने राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के अपने अनुभव छात्र-छात्राओं एवं मुख्य अतिथि के साथ साझा किए। इसके बाद एनएसएस के छात्र-छात्राओं द्वारा नारी शिक्षा पर एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। जिसके द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े छात्र-छात्राओं से प्रेरित होकर एक अनपढ़ महिला के अंदर पढ़ने की इच्छा शक्ति उत्पन्न होने का मंचन किया गया। सात दिवसीय विशेष शिविर के विभिन्न दिनों में आयोजित की गई प्रतियोगिताओं में विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र मुख्य अतिथि द्वारा वितरित किए गए।राधेश्याम ने राष्ट्रीय सेवा योजना का शिविर समाज के बीच रहकर, समस्याओं को जानने ओर उनके कुछ करने की प्रेरणा देता है। शिविर में प्राप्त अनुभवों तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों को समाज एवं राष्ट्र के निर्माण में प्रयोग में लाए। तभी राष्ट्रीय सेवा योजना की सार्थकता सिद्ध होगी। यह बात कसडोल विकासखंड शिक्षा अधिकारी राधे श्याम शिशु मंदिर प्रांगण में शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कटगी के द्वारा एनएसएस के सात दिवसीय शिविर के समापन अवसर पर कही। गुरुवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद अतिथि ने शिविर में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। इस दौरान जनपद सभापति फिरंगी साहू ने कहा कि स्वच्छता से समृद्धि आती है। वहीं संतोष यादव ने कहा कि वह भविष्य में भी स्वयं को सामाजिक कार्यों से जोड़कर रखें। जबकि सरपंच प्रतिनिधि सीताराम डड़सेना ने स्वयंसेवियों से आह्वान किया कि वह शिविर के दौरान सीखी गई जीवनोपयोगी बातों को यथार्थ जीवन में उतार कर राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं।

अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य पुकराम पुरेना ने बेटी के साथ पर्यावरण बचाने, स्वच्छता व मानव स्वास्थ के साथ ही पर्यावरण व उर्जा संरक्षण का संदेश दिया। इसके साथ ही पानी बचाओं व बेटी बचाओं, पर जोर देने की बात कही। सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी चौहान सर ने स्वच्छता, जल संरक्षण, महिला सुरक्षा आदि विषयों पर जागरूकता की बात कही ।कार्तिक जायसवाल ने बताया कि आपसी दोष् को छोड़कर प्रतिस्पर्धा के भावना को जागृत करने की बात की कार्यक्रम के अंत मे सात दिवस में आयोजित बिभिन्न कार्यक्रमो एवं पंचायत द्वारा प्रतियोगिताओ हेतु पुरस्कार, प्रमाण पत्र, मेडल वितरण का कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम प्रभारी नारायण बैष्णव ने एनएसएस शिविर में सात दिवस में हुए गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी व इस शिविर का हर संभव सहयोग करने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर विशेष रूप से कसडोल विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी राधेश्याम डड़सेना, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी चौहान सर, जनपद सभापति फिरंगी साहू ,सरपंच शुकवारा सीताराम डड़सेना, पटवारी पुरषोत्तम पटेल, संतोष यादव, मुकुंद राम डड़सेना, प्राचार्य एस एस सबर , कटगी प्राचार्य पुकराम पुरेना, सरस्वती शिशु मंदिर संचालक सीताराम डड़सेना, डॉ बलदाउ डड़सेना, पंच खगेन्द्र महंत, सुमन साहू, गीता डड़सेना, अंजली यादव, क्रांति तिवारी, सत्यदेव साहू, संतोष साहू, ओम्कारेश्वर डड़सेना, शांति डड़सेना, शिव डड़सेना, अश्वनी डड़सेना, कुंदन साहू, सुरेन्द्र देवांगन, भीम डड़सेना, पुनेश्वर डड़सेना, राजकुमार डड़सेना, राजू आदित्य, देवानंद देवांगन, दिलीप खुटे सर, सहित सरस्वती शिशु मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय पुरगाव के स्टाफ़ व शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कटगी के स्टाफ़, शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पुरगाव के स्टाफ़ एवम छात्र छात्राएं सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Latest News

51 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ युवक गिरफ्तार…अवैध शराब कारोबार पर कसा शिकंजा…

51 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ युवक गिरफ्तार...अवैध शराब कारोबार पर कसा शिकंजा... गिरीश सोनवानी गरियाबंद : गरियाबंद जिले के...

More Articles Like This

error: Content is protected !!