बलौदाबाजार : बलौदाबाजार जिले के पलारी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम देवसुंदरा में निर्माणाधीन मकान में पानी तराई करने के दौरान करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। वही घटना की जानकारी होते ही गांव में सनसनी फैल गई।
बता दे कि ग्राम देवसुंदरा निवासी मृतक युवराज वर्मा पिता पंचराम वर्मा 22 वर्ष प्रतिष्ठित परिवार से है, जिसकी गांव में ही युवराज ट्रेडर्स एवम मेडिकल स्टोर्स है। आज अपने निर्माणधीन मकान के छत के ऊपर चढ़कर पाइप से पानी डाल रहा था कि तभी मकान के ऊपर से गुजर रहे हाई वोल्टेज 11 केवी बिजली तार की चपेट में आने की से बुरी तरह से झुलस गया, जिससे युवक की तत्काल घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
मामले में थाना प्रभारी उप निरीक्षक पुरषोत्तम कुर्रे ने बताया कि करंट लगने से युवक की मौत हो गई है। जिसे पोस्टमार्टम के लिए पलारी लाया गया तथा पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिया गया है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।