बिलाईगढ़ : जन साहस संस्था एमआरसी प्रोजेक्ट के तहत ब्लाक बिलाईगढ़ ग्राम पंचायत चिकनीडीह के आश्रित ग्राम करमन्दी में जन साथी राजेन्द्र जायसवाल, राजेन्द्र बघेल फील्ड ऑफिसर संतोष और वलिटियार – पतिराम डड़सेना और ग्राम के पंच – दिनेश व सरपंच के सहयोग से प्रवासी मजदूरों को प्रस्थान पूर्व प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें बन्धुआ मजदूरी, बकाया मजदुरी एव महिला हिंसा के बारे में बताया गया। वही काम करने जाने से पहले ग्राम पंचायत में अपना नाम और उस स्थान का नाम जहा आप जा रहे है उस ठेकेदार का नाम जिसके अंतर्गत काम कर रहे है सभी जनकारी को पंचायत और श्रम कार्यालय में लिखा कर जाये। साथ ही जन साहस संस्था के हेल्प लाइन नंबर के बारे में बताया, वन नेशन वन राशन कार्ड के तहत मजदूर व्यक्ति कही भी राशन ले सकते है ये सभी जानकारी दिया गया। प्रवासी मजदुरो को किट वितरित किया गया। जिसमें एक पास बुक दिया जाता है जिसमे अपना रोज के कार्यों का हाजरी चढ़ा सकते है, साथ साथ निः शुल्क आयुषमान कार्ड, ई श्रम कार्ड, राशनकार्ड में नाम जोड़ना फार्म भरवाना आदि कार्यो पर काम किया गया। सभी कार्य जन साहस जिला समन्वय सूरज बघेल जी के निर्देश पर हुआ।