बिलाईगढ़ : बिलाईगढ़ विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत पवनी के लोहार पारा में संगीतमयी श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन हो रहा है। कथा के छठवें दिवस में कथा सुनने जिला अध्यक्ष सेवादल कांग्रेस सारंगढ़ इंदु भूषण पड़वार पहुंचे। उन्होंने आज सुदामा चरित्र कथा का आनंद लिया साथ ही सभी श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए समिति के बंधुओं को आगे भविष्य में और धार्मिक कार्यक्रम कराते रहे इसलिए उन्हें सहयोग राशि 5100 रू प्रदान किया।
इस दौरान उनके साथ ओमप्रकाश विश्वकर्मा, सुनीलआदित्य, रंजीत कर्ष, के.डी. पड़वार, अमित साहू प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।