रायगढ़ : रायगढ़ जिले के प्राथमिक विद्यालय के प्रधान पाठक ने हॉस्टल के सामने पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या का कारण अभी तक सामने नहीं आ पाया है परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामला घरघोड़ा थाना क्षेत्र का है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधान पाठक बजरू राम भगत मिलनसार व्यक्तित्व के थे, सुबह जब प्रधान पाठक को पेड़ पर लटके देखा तो ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। किसी को भी यह ज्ञात नहीं है कि प्रधान पाठक ने किस कारण से इस घटना को अंजाम दिया है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।