सरगुजा : बलरामपुर जिले से अम्बिकापुर आते वक्त रामानुजगंज विधायक बृहस्पति सिंह के काफिले पर शनिवार देर रात अज्ञात लोगों ने हमला किया था. हमले की शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज कराई थी. घटना की सूचना मिलने पर आईजी रतन लाल डांगी और सरगुजा एसपी अम्बिकापुर थाने पहुंचे. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुट गई है.
शनिवार की देर रात रामानुजगंज विधायक बृहस्पति सिंह अंबिकापुर जा रहे थे. इस दौरान संजय पार्क के पास किसी अज्ञात शख्स से ओवरटेक को लेकर विवाद हो गया. विधायक बृहस्पति सिंह के सुरक्षाकर्मियों ने बताया कि अज्ञात लोगों ने गाड़ी की चाबी निकालते हुए अपशब्द की और गाड़ी का शीशा भी तोड़ दिया. जबकि विधायक और कार्यकर्ता बाल-बाल बच गए. विधायक ने इसकी शिकायत स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
विधायक बृहस्पति सिंह ने कहा कि ‘पिछले दिनों मैंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मीडिया में तारीफ की थी. इस वजह से उन पर यह हमला कराया गया है.’ बहरहाल हमले की मुख्य वजह जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी. इस मामले में स्वास्थ्य एवं पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव ने टेलीफोनिक चर्चा में कहा है कि ‘गलत करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.’