बिलाईगढ़ : शासकीय प्राथमिक शाला कारीपाट में स्कूली बच्चों ने किया वृक्षारोपण…
बिलाईगढ़ : ब्लॉक मुख्यालय बिलाईगढ़ के समीप गांव कारीपाट के शासकीय प्राथमिक शाला परिसर में आज 31 जुलाई को वृहद वृक्षारोपण का कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें स्कूल के प्रधान पाठक विनोद कुमार डडसेना की अगुवाई में स्कूल के शिक्षक श्री राजेंद्र प्रसाद बघेल व स्कूली बच्चों ने मिलकर वृक्षारोपण किए। जिसमें फलदार वृक्ष, आम, पीपल, अमरुद व जामुन सहित नीम के लगभग 25 पौधे रोपे गए।
स्कूली बच्चों में प्रमुख रूप से परम केवट, रवि राज यादव, सागर, प्रदीप यादव, रूद्र साहू, मानसी साहू, रिया यादव ने वृक्षारोपण किये। पौधारोपण करते समय बच्चे काफी उत्साहित नजर आए और सब ने मिलकर पौधों की रक्षा करने हेतु शपथ लिए।
स्कूली बच्चों द्वारा पर्यावरण के प्रति सरंक्षण स्कूली बच्चों के इस सराहनीय कार्य को देखकर शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष लक्ष्मीन बाई सहित समुदाय के लोगों ने बधाई व शुभकामनाएं दिए हैं।




















