बिलाईगढ़ : स्वामी आत्मानंद स्कूल में हुआ आनंद मेला का आयोजन…मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे…
बिलाईगढ़ : स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम हा.से. स्कूल सरसीवा में आज आनंद मेला का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बिलाईगढ़ विधायक श्रीमती कविता प्राण लहरे शामिल हुई।
आनंद मेला का शुभारंभ मां सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण और पूजा अर्चना कर किया। इस दौरान स्कूली बच्चों ने विभिन्न व्यंजनों के स्टाल लगाए। जिसमे खुद स्कूल के बच्चो सहित आस पास के ग्रामीणों ने पहुंच कर स्कूली बच्चों द्वारा लगाए गए व्यंजनों के स्टाल में पहुंचकर खरीदी भी किया। इस अवसर पर स्थानीय जन प्रतिनिधि कांग्रेस कार्यकर्ता व शिक्षक गण उपस्थित रहे।