राशन कार्ड नवीनीकरण आज से प्रारंभ…29 फरवरी तक होगा नवीनीकरण…
गिरीश सोनवानी
देवभोग : छग में राशन कार्ड का नवनीकरण आज से शुरू हो गया है जो अगले 29 फरवरी तक चलेगा राशन कार्ड नवनीकरण के लिये विभाग ने महिने भर कि समय निर्धारित किया है मगर हितग्राहियों का ई केवाईसी नवनीकरण में बांधा डाल रहा है राशन कार्ड नवनीकरण को लेकर वितरण केन्द्रों में हितग्राहियों की जबरदस्त भीड़ देखी जा रही है जहां राशन कार्ड नवनीकरण के लिये ई केवाईसी जरुरी है वहीं खाद्य विभाग ने कार्ड नवनीकरण के लिये केन्द्रों में हितग्राहियों के राशन कार्ड के नवनीकरण के साथ ई केवाईसी भी करा रही है।
ऐसे हितग्राहियों की बात करें तो जिले भर में बीस हजार से अधिक का ई-केवाईसी नहीं हो पाया है वहीं इस महिने भर के अवधि में विभाग राशन कार्ड के नवनीकरण के साथ ई-केवाईसी को भी पूरा कर लेगी। कार्ड नवनीकरण में हितग्राही अगर रूचि नहीं दिखाते है तो सरकार के राशन वितरण योजना से वंचित हो सकते हैं।