ताराचंद पटेल
बिलाईगढ़ : बिलाईगढ़ विधानसभा के सरसीवा में भाजपा मंडल सरसीवां के सभी पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्ता द्वारा बेतहाशा बिजली बिल बढ़ोत्तरी के विरोध में बिजली आँफिस सरसीवा का घेराव किया गया इस दौरान सभी भाजपा मंडल सरसीवा के सदस्य गण उपस्थित रहे।
वही इस दौरान भाजपा मंडल सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला अध्यक्ष सुभाष जलान, सरसीवा मंडल अध्यक्ष झाड़ू राम साहू,भाजपा मंडल सरसीवा महामंत्री एवं पूर्व सभापति जिला पंचायत बलौदा बाजार रेशम कुर्रे एवं भाजपा मंडल सरसीवा के सभी पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्ता द्वारा बेतहाशा बिजली बिल बढ़ोत्तरी के विरोध में बिजली आँफिस सरसीवा का घेराव कर रैली निकाली गई और भूपेश बघेल होश में आओ, भूपेश बघेल हाय हाय का नारा लगाए।
इस दौरान प्रमुख रूप से दुर्गेश केशरवानी, सुमेश बंजारे, ललिता निराला, कार्तिकेश्वर यादव, रामकरण भारद्वाज, संतोष यादव, मयंक अग्रवाल, नारायण साहू, दुर्गेश यादव, पुरुषोत्तम बंजारे, धीरज, मनोज, शिव, अमरनाथ, इंद्रजीत, योगेश्वर साहू, दिनेश जांगड़े, डी पी कुर्रे, किंकर कुर्रे, प्रदीप, नूतन, सोमू वैस्णव, देवेश, उमाशंकर, अखिलेश, प्रेमा भारद्वाज, संजय जांगड़े, अवधेश, केशव, एवं सभी भाजपा मंडल सरसीवा के पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।