अम्बिकापुर : विशाल स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन…255 मरीजों की हुई निःशुल्क जांच…

Must Read
- Advertisement -
- Advertisement -

अम्बिकापुर : विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग कॉलेज अंबिकापुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फुंदुरडिहारी द्वारा ग्राम डिग्मा में चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर शोभना पाठक के मार्गदर्शन में विशाल चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।

- Advertisement -

शिविर में विश्व ब्लॉक ग्लाकोमा सप्ताह के तहत 35 मरीजों के नेत्रों का परीक्षण किया गया, गैर संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत हीमोग्लोबिन के 39, मधुमेह के 42, 25 बीपी 27 के रोगियों का परीक्षण किया गया। कुल 225 मरीजों की जांच की गई। साथ ही संजीवनी जीवन कोष, डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना, आयुष्मान कार्ड योजना, जननी सुरक्षा कार्यक्रम, मुख्यमंत्री बाल श्रवण योजना, मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना की जानकारी उपस्थित ग्रामीणों को दी गई। साथ ही शिविर में सभी जांच एवं दवाएं नि:शुल्क वितरित किया गया।

शिविर में राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रोग्राम अधिकारी डॉ. व्ही. के. द्विवेदी एवं महिधर दुबे प्राथमिक स्वास्थ्य फुंदुर डिहारी के सुपरवाइजर डॉ विजय शंकर पांडे, श्रीमती विवियाना यादव, नेत्र सहायक अधिकारी श्री राजेंद्र जयसवाल, लैब टेक्नीशियन सवीना पैकरा, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक संजीव कुमार मरावी, श्रीमती रवि देवरी तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक विशालजीत प्रकाश, चंद्रदीप सोनी, वैभव शिवहरे, प्रियम तिवारी, सृजन सिन्हा, अमित साहू, आकाश साहू, मयंक, पुष्पेंद्र, रीता कुशवाहा, अदिति, नेहा गुप्ता, सोनल साहू, वंदना कौशिक, अंजली रजक, दीप्ति राजवाड़े की सक्रिय सहभागिता रही।

Latest News

सारंगढ़ बिलाईगढ़ : झनकपुर में 23 मार्च को होगा जिला स्तरीय पशु पक्षी प्रदर्शनी मेला…मेला में निःशुल्क पशु उपचार शिविर और कृषक संगोष्ठी भी...

सारंगढ़ बिलाईगढ़ : झनकपुर में 23 मार्च को होगा जिला स्तरीय पशु पक्षी प्रदर्शनी मेला...मेला में निःशुल्क पशु उपचार...

More Articles Like This

error: Content is protected !!