कार्तिक जायसवाल
बिलाईगढ़ : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसडोल के अन्तर्गत ग्राम नरधा के हेल्थ वेलनेस सेंटर मे खण्ड चिक्तिसा अधिकारी डॉ ए. एस. चौहान के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। स्वास्थ मेले का शुभारंभ ग्राम पंचायत नरधा के सरपंच श्री गुलाब चंद टंडन, खोलबहरा साहू ने फीता काट कर किया। उप सरपंच पराग कर्ष, नवरंगपुर सरपंच जरहु कवर, खपराडीह सरपंच शंभु शोभा यादव स्वास्थ्य मेले में गांव के प्रतिनिधियो एवं नागरिको का निःशुल्क स्वास्थ जांच शुगर जांच, बी.पी., कैंसर, आँख जांच एवं हेल्थ आई डी विभन्न बीमारियों की जांच एवं उपचार का लाभ लिया।
उक्त स्वास्थ्य मेले में डॉ ए एस चौहान खंड चिक्तिसा अधिकारी, मनोज मिश्रा बीपीएम कसडोल, केशव पैकरा, आर एम ए बरपाली, पी.एन. अहिरवार, सुपरवाइजर श्रीमती अशोक साहू, आरएचओ कु अंजनी चौहान, सीएचओ नंदकिशोर जायसवाल एवं टुंड्रा सेक्टर के सभी अधिकारी कर्मचारी, मितानीन, आगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।