बाल दिवस पर हुआ आनन्द मेला का आयोजन…गुरु बिना ज्ञान नही, गुरु ही भगवान है : डॉ बलदाऊ डड़सेना…

Must Read
- Advertisement -
- Advertisement -

कार्तिक जायसवाल
बिलाईगढ़ : सरस्वती शिशु मंदिर माध्यमिक विद्यालय पुरगाव में 14 नवम्बर बाल दिवस के अवसर पर स्कूल प्रांगण में रंगोली प्रतियोगिता व आनन्द मेला का आयोजन हुआ। जिसमे बच्चो द्वारा अनेक प्रकार के व्यंजन बनाकर स्टाल लगाया और उसे उस आनन्द मेले में बिक्री किया गया।आनन्द मेले के मुख्य अतिथि डॉ बलदाउ डड़सेना, अध्यक्षता प्रधानाचार्य राजकुमार आदित्य, विशिष्ट अतिथि लोकेश्वर डड़सेना, अखिलेश डड़सेना, देवेन्द्र पटेल उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती जी के छायाप्रति में माल्यर्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया व पंडाल का शुभारंभ फीता काटकर किया गया। ततपश्चात मुख्य अतिथि व अतिथियों द्वारा पंडाल का पूर्ण रूप से निरीक्षण किया गया और व्यंजनों को टोकन लेकर खरीद कर व्यंजनों का स्वाद लिया, रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम से तृतीय पुरस्कार दिया गया एवम सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ बलदाऊ डड़सेना ने कहा की आज हम बाल दिवस के दिन को आनन्द मेले के रूप में मना रहे है आज हम महापुरुष को याद कर उनके गुणों को अपनाकर अपने जीवन मे उतारना चाहिए जिससे हमारा जीवन धन्य हो जाये और आज यह बच्चे कच्ची मिट्टी है, जिसे हम जैसे आकार देंगे बच्चे वैसे ही बनेंगे। जिससे हमे बच्चो को अच्छी शिक्षा देना चाहिए जिससे उनके भविष्य उज्जवल हो सके गुरु ही बच्चो का भगवान होता है जिससे वे दुनिया मे रहने के लायक गुण सिखाता है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आगे मुख्य अतिथि डॉ बलदाऊ डड़सेना ने कहा की आज हम बाल दिवस के दिन को आनन्द मेले के रूप में मना रहे है आज हम महापुरुष को याद कर उनके गुणों को अपनाकर अपने जीवन मे उतारना चाहिए जिससे हमारा जीवन धन्य हो जाये और आज यह बच्चे कच्चा मिट्टी है जिसे हम जैसे आकार देंगे बच्चे वैसे ही बनेंगे जिससे हमे बच्चो को अच्छी शिछा देना चाहिए जिससे उनके भविष्य उज्जवल हो सके गुरु ही बच्चो का भगवान होता है जिससे वे दुनिया मे रहने के लायक गुण सिखाता है।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पालक समिति के अध्यक्ष अखिलेश डड़सेना ने कहा कि आज का यह कार्यक्रम बहुत ही सहरानीय कार्यक्रम है यह कार्यक्रम आने वाले समय मे और भी भव्य होगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पालको व विशिष्ट अतिथि ने कहा कि आज पंडित जवाहरलाल नेहरू जी की जयंती को हम सब मिलकर बाल दिवस के रुप मे मनाया जाता है और आने वाला इस विद्यालय का नाम अपने आप में एक अच्छे विद्यालय के नाम से जाना जाएगा।बाल दिवस के अवसर पर बच्चो द्वारा एक दूसरे को भी कुर्सी में बैठकर बच्चे ने मुह मीठा कराया गया।कार्यक्रम का संचालन संस्था के आचार्य देवानंद देवांगन व आभार प्रदर्शन संस्था के प्राचार्य राजकुमार आदित्य ने किया।

- Advertisement -

कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ बलदाउ डड़सेना, मास्टर नैतिक जायसवाल, खोलबहरा डड़सेना, राजकुमार केवट, जितेंद्र सोनी, ओम्कारेश्वर डड़सेना, देवानंद देवांगन, आचार्य एस पटेल, राजेश्वर पटेल, नटवर लाल पटेल, खांडेकर सर, कृष्णा कुमार, नरेंद्र रात्रे, नंदनी बंजारा, यामिन्नी साहू, ईश्वरी जायसवाल, राधिका देवांगन, कुसुम पटेल, शेषदेव प्रधान, चौहान सर, डॉ श्याम मनोहर साहू, संतोष डड़सेना, उमेश साहू, पुनेश्वर डड़सेना, राजकुमार डड़सेना, भीम डड़सेना व श्रीबालाजी सोसायटी के पदाधिकारियों व सदस्य सहित छात्र छात्राएं, पालकगण व ग्रामीण सहित बड़ी संखया में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

Latest News

बिलाईगढ़ : शा. उ. मा. वि. खुरसुला में पालक शिक्षक बैठक सम्पन्न…बच्चों के सर्वांगीण विकास को लेकर हुई चर्चा…

बिलाईगढ़ : शा. उ. मा. वि. खुरसुला में पालक शिक्षक बैठक सम्पन्न...बच्चों के सर्वांगीण विकास को लेकर हुई चर्चा... बिलाईगढ़...

More Articles Like This

error: Content is protected !!