बलौदाबाजार : विधिक प्राधिकरण की ओर से दिव्यांगों को वितरित किए गए सहायक उपकरण…

Must Read
- Advertisement -
- Advertisement -

रुपेश श्रीवास
बलौदाबाजार : विधिक प्राधिकरण की ओर से जिला न्यायालय बलौदाबाजार में विधिक की जानकारी आम नागरिकों को जागरूक करने के उद्देश्य से शिविर का आयोजन किया गया। साथ ही सँयुक्त जिला कार्यालय में जनचौपाल में दिव्यांगो को सहायक उपकरण प्रदान किए। इस दौरान समाज कल्याण विभाग की तरफ से 1 ट्रायसायकल सहित 5 बैसाखी दिव्यांग हितग्राहियों को वितरित किया गया। सहायक उपकरण मिलने पर हितग्राहियों ने जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया। बैसाखी प्राप्त करने वाले हितग्राहियों में विकासखंड बलौदाबाजार अंतर्गत ग्राम लाहोद निवासी 29 वर्षीय जग्गूराम साहू, 63 वर्षीय मुकरूदास मानिकपुरी, ग्राम खैरताल निवासी 42 वर्षीय पुरूषोत्तम लाल एवं ग्राम बम्हनमुड़ी निवासी 32 वर्षीय ईश्वरी भारद्वाज, पलारी विकासखंड अंतर्गत ग्राम दतान प निवासी 62 वर्षीय गोस्वामी चंद्रहंस चेलक एवं ग्राम दतान प निवासी 68 वर्षीय नारायण प्रसाद यादव को ट्रायसायकल प्रदान किया गया। सामग्री मिलने पर उनके चेहरे में एक अलग ही प्रकार रौनक रही।

Latest News

बिलाईगढ़ : प्राथमिक शाला बांसउरकुली में गरीब बच्चों को नि:शुल्क स्लेट और पेंसिल वितरित, शिक्षा में समावेशिता की दिशा में एक कदम…

बिलाईगढ़ : प्राथमिक शाला बांसउरकुली में गरीब बच्चों को नि:शुल्क स्लेट और पेंसिल वितरित, शिक्षा में समावेशिता की दिशा...

More Articles Like This

error: Content is protected !!