बलौदाबाजार : दिनांक 20.11.2021 को प्रार्थी शंकरलाल यादव पिता छेडूराम यादव उम्र 45 साल साकिन गिरवानी थाना भटगांव द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि घटना दिनांक 19.11.2021 के 10-11 बजे के मध्य अज्ञात चोर के द्वारा प्रार्थी के मकान का ताला तोड़कर मकान अंदर प्रवेश कर घर मे रखे संदूक से 01-01 तोला के 03 नग सोने की माला एवं नगदी 60,000/रूपये कुल किमती 90,000/रूपये को चोरी कर लिया गया है। कि रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्र. 188/2021 धारा 454,380 भादवि पंजीबद्ध कर जांच कार्रवाई मे लिया गया ।
प्रकरण में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भटगांव निरीक्षक दीनबंधु उइके के नेतृत्व में तत्काल भटगांव पुलिस तथा सांथ ही डॉग-स्काड की टीम द्वारा मौके पर जाकर जांच तस्दीक किया गया। प्रार्थी के बयान एवं जांच कार्यवाही पश्चात ग्राम के ही अपचारी बालक द्वारा चोरी करना पाया गया। प्रकरण मे अपचारी बालक से चोरी गये 03 नग सोने की माला तथा घटनास्थल से नगदी रकम 60,000/रूपये कुल 90,000₹ जप्त कर अपचारी बालक को आज दिनांक 21.11.2021 को विधिवत गिरफ्तार किया गया है।
उपरोक्त संपूर्ण कार्यवाही में सउनि गिरीश सिंह, आरक्षक नंदकिशोर भारद्वाज, दिलीप तेन्दुए, चंद्रशेखर सोनवानी, रोहित निषाद, नरोत्तम पटेल एवं डॉग स्काड की टीम का सराहनीय योगदान रहा है।