कसडोल : खेल एवं युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में विकासखंड स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन 24 नवंबर को शासकीय गुरुघासीदास स्कूल के प्रांगण में किया जाएगा। युवा महोत्सव का आयोजन दो आयु वर्ग में 15 से 40 वर्ष एव 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में किया जाएगा। युवा महोत्सव के अंतर्गत 18 विधाओं में प्रतियोगिताएं होगी। इन विधाओं में लोकनृत्य, लोकगीत, एकांकी नाटक (हिंदी, अंग्रेजी ), शास्त्रीय गायन(हिंदुस्तानी शैली), शास्त्रीय गायन (कर्नाटक शैली), सितार वादन, बांसुरी वादन, तबला वादन, वीणा वादन, मृदगम वादन, हरमोनियम वादन, गिटार वादन, मणिपुरी (शास्त्रीय नृत्य), ओड़िशी शास्त्रीय नृत्य, कत्थक शास्त्रीय नृत्य, भरतनाट्यम शास्त्रीय नृत्य, कुचीपुड़ी शास्त्रीय नृत्य, वक्तृत्व कला शास्त्रीय नृत्य शामिल है।
युवा महोत्सव के अंतर्गत पारंपरिक विधाएं भी है जिसमे सुआ, पंथी, करमा नाचा, सरहुल नाचा, बस्तरिहा लोकनृत्य, राउत नाचा, फुगड़ी, भौंरा, गेड़ी दौड़, रॉक बैंड, पारंपरिक वेशभूषा, फूड फेस्टीवल छत्तीसगढ़ी व्यंजनों के आधार पर प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता छत्तीसगढ़ लोक संस्कृति पर, वाद विवाद, क्विज, निबंध, कबड्डी, खो खो , कुस्ती शामिल है। प्रतिभागी अपना पंजीयन कसडोल नोडल अधिकारी आलोक मिश्रा 9009369007, संतोष साहू 9165313200, राघवेन्द्र राव 8889934298 के नंबर पर एवं स्टार लाइन खेल भवन कसडोल में 23 नवंबर तक करा सकते हैं।