बलौदाबाजार : वटगन बैंक के लेखापाल सूरज साहू के खिलाफ 3 करोड़ 23लाख के गबन मामले में पलारी थाना में एफआईआर दर्ज…बलौदाबाजार बैंक के करीब 21लाख के गबन मामले में बलौदाबाजार थाना में दर्ज होगा अलग से एफआईआर…

Must Read
- Advertisement -
- Advertisement -

सूरज ने वटगन बैंक में मृत महिला के खाते से निकाले 1.5 लाख, परिजनों ने बैंक में की मौखिक शिकायत पर 3 करोड़ 45 लाख के गबन का हुआ खुलासा

- Advertisement -

रूपेश श्रीवास
बलौदाबाजार : कलेक्टर रजत बंसल के निर्देश पर जिला सहकारी बैंक वटगन के लेखापाल सूरज साहू द्वारा 3 करोड़ 23 लाख से अधिक राशि का गबन करने के मामले में पलारी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। श्री बंसल के निर्देश पर बुधवार को सूरज साहू के खिलाफ गबन का रिपोर्ट दर्ज कराने बैंक के अधिकारी पलारी थाना पहुंचे। जिसमें नोडल अधिकारी अविनाश शर्मा और शाखा प्रबंधक पहलाद पटेल वटगन ने सीईओ एस के जोशी जिला सहकारी बैंक रायपुर के आदेश और जांच रिपोर्ट के साथ पलारी थाना पहुंचे। जहां पर दस्तावेजों का परीक्षण के बाद थाना प्रभारी उमेश वर्मा ने उक्त गबन के मामले में अपराध दर्ज कर लिया है। वही सूरज साहू के खिलाफ एक और अपराध बलौदाबाजार थाने में अलग से दर्ज होगा क्योंकि करीब 21 लाख से अधिक राशि सूरज साहू ने बलौदाबाजार शाखा से गबन किया था। जिसकी रिपोर्ट अलग से संबंधित थाना बलौदाबाजार में दर्ज कराया ।मृत महिला के खाते से 1.5 लाख रुपए निकाले सूरज तो खुल गई 3 करोड़ 45 लाख के गबन का राज…
गबन का राज भी बड़े दिलचस्प तरीके से खुला आरोपी लेखापाल ने जब अपने ही बैंक की मृत महिला बैसाखिन बाई गेंडरे के खाता क्रमांक 624046114649, 13 मई 2022 को एक लाख और एक माह बाद 14 जून 2022को 4900 इस तरह दो बार पैसा निकाल लिया, जिसका मैसेज जब घर के मोबाईल पर गया तो घर के लोगो ने इसकी जानकारी लेने बैंक पहुंचे जहां पर शाखा प्रबंधक को फोन में आए बैंक के मैसेज को दिखाते हुए बताया की उसकी मां की मौत हो चुकी है और उनके खाते से दो बार पैसा निकाल दिया गया। मैसेज को देखकर शाखा प्रबंधक भी अवाक रह गया और इसकी जांच की तो उनके ही बैंक के लेखापाल सूरज साहू द्वारा उक्त राशि निकालने की पुष्टि हो गई। जिसके बाद श्री पटेल ने सूरज को उक्त राशि तत्काल उपभोक्ता के खाते में जमा करने का निर्देश दिया। जिस पर सूरज ने अधिकारी को गुमराह करते हुए वापस बैंक के अन्य खाते से उपभोक्ता के खाते में पैसा डाल दिया। जब इस बात की जानकारी प्रबंधक को हुआ तो उन्होंने बैंक के अन्य खाते की प्रारंभिक जांच किया जिसमें बड़ी गडबडी सामने आया तब इसकी सूचना उन्होंने मुख्यालय को देकर इसकी जांच कराई जिसमें आरोपी लेखापाल ने चार साल में बैंक को लगभग 3 करोड़ 45 लाख रुपए बैंक को चुना लगा चुका था। जिसमे 3 करोड़ 23 लाख वटगन बैंक तो 21लाख से अधिक बलौदा बाजार ब्रांच से गबन किया है।

घटना मंचन बिग ब्रेकिंग : सारंगढ़–बिलाईगढ़ जिला की अंतिम अधिसूचना का राजपत्र में हुआ प्रकाशन…

वही इस संबध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीताम्बर पटेल ने कहा कि जिला सहकारी बैंक वटगन के लेखापाल प्रभारी शाखा प्रबंधक सूरज साहू के खिलाफ करीब 3 करोड़ 23 लाख रुपए का बैंक के पैसों को गबन करने का मामला है। पुलिस थाना में दर्ज किया गया है अब इसकी जांच कर जल्द कार्यवाही कि जाएगी।

CG दर्दनाक सड़क हादसा : खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई बाईक, रिटायर्ड पुलिसकर्मी की दर्दनाक मौत…

गौरतलब है कि सीईओ एस के जोशी जिला सहकारी बैंक रायपुर के आदेश पर 3 सदस्यीय सदस्य जांच समिति का गठन किया गया था। जिसमें रायपुर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अंतर्गत शाखा प्रबंधक विधान तिवारी जोशी,युवराज दुबे,परमेश्वर वर्मा शामिल थे। तीनों के प्रारंभिक जांच उपरांत कार्रवाई की गयी है।

Latest News

सारंगढ़ : निर्वाचन कन्ट्रोल रूम का दूरभाष नंबर जारी…निर्वाचन संबंधी जानकारी के लिए इस नंबर पर कर सकते है संपर्क…

सारंगढ़ : निर्वाचन कन्ट्रोल रूम का दूरभाष नंबर जारी...निर्वाचन संबंधी जानकारी के लिए इस नंबर पर कर सकते है...

More Articles Like This

error: Content is protected !!