बलौदाबाजार : राज्य शासन के निर्देश पर कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने आज सोशल मीडिया की गतिविधियों पर निगरानी एवं पर्यवेक्षण हेतु जिला स्तर सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीम का गठन किया गया है। जिसमें जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी सत्यनारायण प्रधान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीताम्बर पटेल एवं जनसंपर्क विभाग से सहायक सूचना अधिकारी नितेश चक्रधारी इसके सदस्य होंगे। उक्त कमेटी जिला के सोशल मीडिया कंटेंन पर नियमित निगरानी रखेंगे। इसके साथ ही समय समय पर गतिविधियों की जानकारी एवं उसकी विस्तृत रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार भाटापारा को उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया है।